Home Pradesh Bihar खेल हमें जीत हार से ऊपर नैतिकता और संयम की महत्वपूर्ण-प्रो.ओमप्रकाश राय

खेल हमें जीत हार से ऊपर नैतिकता और संयम की महत्वपूर्ण-प्रो.ओमप्रकाश राय

0
खेल हमें जीत हार से ऊपर नैतिकता और संयम की महत्वपूर्ण-प्रो.ओमप्रकाश राय

खेल हमें जीत हार से ऊपर नैतिकता और संयम की महत्वपूर्ण शिक्षा भी प्रदान करता है– प्रो.ओमप्रकाश राय

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24 के फाइनल में लंगट सिंह महाविद्यालय की टीम विजेता रही. इस अवसर पर अपने संदेश में प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा जीत हार से ऊपर खेल हमें नैतिकता और संयम की महत्वपूर्ण शिक्षा भी प्रदान करता है। जब हम खेल में भाग लेते हैं, तो हमें नियमों और नियमितता का पालन करना पड़ता है। इससे हमारे अनुशासन, संयम और नैतिक मूल्य विकसित होते हैं। इससे पूर्व फाइनल मैच लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर बनाम रामदयालु सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के बीच हुआ। रामदयालु सिंह महाविद्यालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रामदयालु सिंह महाविद्यालय के  खिलाड़ी साहिल कुमार 9 रन, साहिल सिंह 36 रन, प्रशांत 8 रन, आदित्य गौरव 34 रन, शुभम 16 रन, आदित्य तिवारी 1 रन, अंशुमान जायसवाल 8 रन, देवांग मिश्रा 1 रन, मो.आदिल आलम 2 रन, संभव रन आउट, सुनील कुमार रन आउट एवं अतिरिक्त 6 रन के साथ 20 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। लंगट सिंह महाविद्यालय के खिलाड़ी दूसरी पारी खेलते हुए अंकित सिंह 65 रन नॉट आउट, शिवम 11 रन, चंद्र प्रकाश 6 रन, कुणाल किशोर 31 रन नॉट आउट अतिरिक्त रन 9 के साथ दो विकेट पर 122 रन बनाकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ। इस प्रकार लंगट सिंह महाविद्यालय 8 विकेट से जीत की। पुरस्कार वितरण समारोह में दोनों टीम के खिलाड़ियों को मेडल दिया गया तथा विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ.एस.एन अब्बास, डॉ.इम्तियाज आलम, डॉ.नवीन कुमार, मुकेश सिंह चंद्रवंशी , संजय कुमार वर्मा, डॉ.राजेश कुमार, सुमित विमल क्रिकेट संघ के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मैच का संचालन अंपायर विकास कुमार एवं अविनाश कुमार द्वारा किया गया। मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार लंगट सिंह महाविद्यालय के खिलाड़ी अंकित कुमार सिंह एवं वेस्ट बॉलर का अवार्ड ठाकुर देवाशीष को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अवनीश नंदन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के क्रीडा निदेशक महेंद्र प्रसाद ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here