Home Pradesh Bihar कर्मचारी संयुक्त रुप से विधानसभा के समक्ष 09 एवं 10 फरवरी को करेंगे रोषपूर्वक धरना-प्रदर्शन

कर्मचारी संयुक्त रुप से विधानसभा के समक्ष 09 एवं 10 फरवरी को करेंगे रोषपूर्वक धरना-प्रदर्शन

0
कर्मचारी संयुक्त रुप से विधानसभा के समक्ष 09 एवं 10 फरवरी को करेंगे रोषपूर्वक धरना-प्रदर्शन

शिक्षासंस्थान और संगठन की रक्षार्थ समन्वय समिति के नेतृत्व में शिक्षक एवं कर्मचारी संयुक्त रुप से विधानसभा के समक्ष 09 एवं 10 फरवरी को करेंगे रोषपूर्वक धरना-प्रदर्शन

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर/पटना, बिहार,  

शिक्षा, संस्थान और संगठन की रक्षार्थ एवं शिक्षा-कर्मियों की सम्मानजनक स्थिति कायम करने हेतु बिहार राज्य शिक्षक-कर्मचारी समन्वय समिति के नेतृत्व में अनुदानित माध्यमिक, इन्टर, डिग्री महाविद्यालय और अंगीभूत महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय स्तरीय शिक्षक एवं कर्मचारी संयुक्त रुप से विधानसभा के समक्ष 09 एवं 10 फरवरी को रोषपूर्वक धरना-प्रदर्शन करेंगे। उक्त निर्णय प्रो.अमरेश शांडिल्य की अध्यक्षता में संपन्न समन्वय समिति की बैठक में लिया गया। समन्वय समिति के संयोजक सह तिरहुत शिक्षक क्षेत्र से विधान पार्षद व फुटाब महासचिव प्रो.(डॉ.) संजय कुमार सिंह ने बताया कि आन्दोलन की बृहत तैयारी के लिए 24 जनवरी को समन्वय समिति की पटना में बैठक आहूत की गयी है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में शिक्षक एवं कर्मचारियों के मौलिक अधिकार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन हो रहा है। शिक्षक एवं कर्मचारी संघ पर पाबंदी लगाना असंवैधानिक है। हाल में सरकार द्वारा जारी पत्र शिक्षक एवं कर्मचारियों के मान सम्मान पर आघात करता है।शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय की स्वायत्तता एवं शिक्षकों-कर्मियों के लोकतांत्रिक अधिकारों के अतिक्रमण व हनन, विश्वविद्यालय अधिनियम, नियम-परिनियमों की अनदेखी व उपेक्षा का मुद्दा, संघ-संगठनों के प्रतिनिधियों के आवाज उठाने पर उनका वेतन-पेंशन बंद करने के  गैर-लोकतांत्रिक व असंवैधानिक आदेश तथा कतिपय पदाधिकारियों के तानाशाही व असंवादी रवैये के खिलाफ हमारा सामूहिक संघर्ष जारी रहेगा. समन्वय समिति की बैठक में विधान पार्षद डॉ.संजीव कुमार सिंह, एआईफुक्टो के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरुण कुमार, बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह, जय नारायण सिंह मधु, ब्रज किशोर सिंह, डॉ.अशोक कुमार सिंह, डॉ.रविन्द्र कुमार, डॉ.संजय कुमार, डॉ.वीरेन्द्र सिंह, वेंकटेश, राकेश कुमार सिंह, रणजीत कुमार सिंह, रोशन कुमार, धनंजय कुमार, महेश कुमार राय, डॉ.मनीन्द्र कुमार, प्रो.अरुण गौतम, प्रो.श्रवण कुमार, राज किशोर प्रसाद साधु, डॉ.शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, रामविनेश्वर सिंह, शंकर यादव, शम्भू कुमार सिंह, गणेश प्रसाद सिंह उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here