Home Pradesh Bihar कमरा के लिए प्रस्ताव एवं प्राक्कलन के लिए बैठक  आयोजित

कमरा के लिए प्रस्ताव एवं प्राक्कलन के लिए बैठक  आयोजित

0
कमरा के लिए प्रस्ताव एवं प्राक्कलन के लिए बैठक  आयोजित

विद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन के लिए संसाधनों यथा बेंच डेस्ककमरा के लिए प्रस्ताव एवं प्राक्कलन के लिए बैठक  आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक नियोजन के तहत छः हजार से अधिक शिक्षकों ने मुजफ्फरपुर जिले के विद्यालयों में योगदान किया है। विद्यालयों में अध्यन अध्यापन के लिए संसाधनों यथा बेंच डेस्क, कमरा के लिए प्रस्ताव एवं प्राक्कलन के लिए बैठक की गयी। बैठक में स्थानीय सांसद अजय निषाद, मीनापुर विधायक राजीव कुमार (मुन्ना यादव), कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से प्राथमिकता के साथ वैसे विद्यालयों की सूची प्रेषित करने हेतु अनुरोध किया गया, जहां कमरों का अभाव है अथवा  आवश्यकता के अनुरूप कमरे नहीं है। विभागीय आवंटन प्राप्त होते ही प्राथमिकता सूची के आधार पर इसका निर्माण किया जायेगा। जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों के प्राथमिकता सूची के आधार पर विद्यालय तय करके जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करायें। बैठक में जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने सभी सहायक अभियंता, बिहार शिक्षा परियोजना को निर्देश दिया गया कि आगामी 15 दिनों में विद्यालयों का भौतिक सत्यापन का प्राक्कलन दें। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं जे.ई इस संबंध में विद्यालय का भौतिक सत्यापन भी करके प्रतिवेदन प्रतिवेदित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैसे विद्यालयों के पास उपलब्ध आवंटन/लेखा का ब्योरा उपलब्ध कराएं, जिसकी समीक्षा की जाएगी। प्राथमिक विद्यालयों में 05 तथा मिडिल विद्यालयों में 08 और उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में कम से कम 15 कमरे अनिवार्य रूप से होने चाहिए। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here