निकल पड़े आधी रात को अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने
ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर/पटना, बिहार,
मुजफ्फरपुर जिले में बेतहाशा बढ़ते ठंड को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी बृजेश कुमार ने शीतलहर के प्रकोप से सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. अर्धरात्रि में ठंड से बचने हेतु कंबल मिलने पर गरीब और जरूरतमंदों नें श्री बृजेश को साधुवाद देते हुए धन्यवाद दिया. सर्दी के मौसम में कम्बल पाकर गरीब गुरबों की आँखों में खुशी के आंसू आ गए। लाभार्थियों ने कहा की ठंड के बदलते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है।