Home Pradesh Bihar एनसीसी कैडेट्स की परेड और देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

एनसीसी कैडेट्स की परेड और देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

0
एनसीसी कैडेट्स की परेड और देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरडीएस कॉलेज और एलएस कॉलेज में झंडोत्तोलन, एनसीसी कैडेट्स की परेड और देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

रामदयालु सिंह महाविद्यालय में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राचार्या डॉ.अमिता शर्मा ने झंडोत्तोलन किया और एनसीसी कैडेट्स ने परेड करते हुए सलामी दी। इसके साथ ही एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत  पर नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के शिक्षा सलाहकार डॉ.एन.के अग्रवाल, कुलानुशासक डॉ.अजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। झंडोतोलन के बाद प्राचार्या डॉ. शर्मा ने इस अवसर पर  कहा कि गणतंत्र दिवस स्वतंत्र भारत की भावना का स्मरण कराता है। भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ.अंबेडकर ने कहा था “संविधान महज एक दस्तावेज नहीं है यह जीवन का वाहन है। भारत की समृद्ध परंपरा, सांस्कृतिक विरासत, देश की प्रगति और उपलब्धियां हमारे गणतंत्र की शान है। इस अवसर पर एनएसएस के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी प्रस्तुति के लिए रत्ना को, एडवेंचर कैंप और रिपब्लिक डे परेड के लिए सृष्टि और सुनिधि को, पेंटिंग के लिए पूजा, आलोक और हर्षित को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.मनोज कुमार  सिंह ने वंदे मातरम गीत गाकर सबको देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। वहीँ लंगट सिंह महाविद्यालय में भी 75वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य आयोजन राजेंद्र स्मृति पार्क में हुआ. जहा विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक सह महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक और गणित विभागाध्यक्ष  प्रो.ओ.पी रमण ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में  प्रो.रमण ने सभी को  गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान है. उन्होंने मौजूद छात्रों से कहा हमें अपने भारत देश को एक सफल, विकसित और स्वच्छ देश बनाना है तब युवा पीढ़ी को आगे आना होगा. हमें अपने भारत देश की गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, ग्लोबल वार्मिंग, असमानता जैसे चीजों को अच्छी तरह समझना होगा और इसका हल निकालने की दिशा में सार्थक पहल करना होगा तभी हम पुनः विश्व गुरु बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. इस अवसर पर परिसर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नमन किया. ध्वजारोहण के बाद एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय सभागार में अपनी देश प्रेम से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुति से समा बांधा. मौके पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो.टीके डे, प्रो.राजीव कुमार, प्रो.प्रमोद कुमार, प्रो.जयकांत सिंह ‘जय’, प्रो.राजीव झा, डॉ.रितुराज कुमार, सहित बड़ी संख्या में  शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद थें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here