ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में कैदियों का यौन संचारी रोग, एचआईवी, टीबी एवं हेपेटाइटिस बी एवं सी की हुई स्वास्थ्य जांच
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा कारा एवं अन्य विशेष गृहों में एकीकृत अभियान शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर के कारा परिसर में ‘नाको’ नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में आईएसएचटीएच चलाया गया, जिसमें कैदियों का यौन संचारी रोग, एच.आई.वी., टीबी एवं हेपेटाइटिस बी. एवं सी. की जांच की गयी। यह अभियान 17 अगस्त से 17 सितम्बर 2023 तक चलाया जाएगा। इस अवधि में कारागार के बंदियों सहित बाल सुधार गृह में बच्चों का इस संबंध में स्क्रीनिंग किया जाएगा ताकि स-समय इसका मर्ज का पता चलने पर इसका इलाज किया जा सके। जाँच उपरांत स्वास्थ्य खराब पाये जाने पर सही दिशा में उपचार किया जाएगा। लगभग 104 बंदियों की स्क्रीनिंग की गयी। इस अवसर पर सिविल सर्जन,उमेश चन्द्र शर्मा, कारा अधीक्षक, नोडल चिकित्सक चन्द्रजीत दास, एसीएमओ, डीपीएम आदि उपस्थित थे।