Home Pradesh Bihar एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की बैठक

एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की बैठक

0
एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की बैठक

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

डेंगू के बढ़ते प्रकोप और पिछले दो माह के अंदर टीकाकरण में निचले पायदान पर रहने को लेकर सिविल सर्जन ने पदाधिकारियों,एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की बैठक

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और पिछले दो माह के अंदर टीकाकरण में निचले पायदान पर रहने को लेकर सिविल सर्जन डॉ.उमेश चंद्र शर्मा ने साहेबगंज सीएचसी में पहुंचकर पदाधिकारियों, एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की। सिविल सर्जन डॉ.शर्मा ने प्रखंड में टीकाकरण अभियान चलाकर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। वही प्रखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और तीन डेंगू के मरीज मिलने पर चिन्हित गांवों में छिड़काव करने का निर्देश दिया। बैठक में  एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि डेंगू से बचाव हेतु गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को सावधानी बरतने की जानकारी दें। गौरतलब है कि साहेबगंज नगर परिषद के सलेमपुर में अमित कुमार 20 साल, आशा पट्टी के सोनम कुमारी 13 साल और मनाइन के धीरज कुमार 35 साल को डेंगू बीमारी से पीड़ित पाया गया है। बैठक के बाद सिविल सर्जन, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ.सतीश कुमार, भीडीसीओ रौशन कुमार, भीबीडीएस अमरनाथ कुमार और दानिश रशीदी ने मनाइन गांव जाकर डेंगू से पीड़ित मरीज धीरज कुमार के घर पर छिड़काव करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here