Home Pradesh Bihar उप-विकास आयुक्त नें दिए आवश्यक निर्देश

उप-विकास आयुक्त नें दिए आवश्यक निर्देश

0
उप-विकास आयुक्त नें दिए आवश्यक निर्देश

निर्वाचक सूची में लिंगानुपात सुदृढ़ करने के लिए उप-विकास आयुक्त नें दिए आवश्यक निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

आगामी लोक सभा निर्वाचन प्रक्रिया के सहज तथा स्वस्थ्य निर्वाचक सूची निर्माण को लेकर मुजफ्फरपुर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अधिक से अधिक प्रपत्र-6 में 27 अक्टूबर के बाद से नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलायी जा रही है। 86 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो गये हैं। इस बाबत उप-विकास आयुक्त-सह-ईआरओ, बरूराज आशुतोष द्विवेदी ने 18+ आयुवर्ग के युवा मतदाताओं को अधिकाधिक जोड़ने की पहल हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची में लिंगानुपात को मजबूती प्रदान करने के लिए महिला मतदाताओं को भाड़ी संख्या में जोड़ने की जरूरत है। अभी भी कांफी संभावनाएं है, जिससे की निर्वाचन में उनकी भागीदारी को बढ़ाया जा सके। जीविका एवं आईसीडीएस के साथ उन्होंने बैठक कर इस संबंध में निदेश दिया। बैठक में विडियो काॅन्फ्रेसिग से प्रखण्ड स्तर के संबंधित पदाधिकारीयों को ग्राम स्तर पर संगठित प्रत्येक जीविका निकाय को 20 तथा प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर 10 प्रपत्र-6 में महिलाओं को जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया, जिसकी प्रतिदिन माॅनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला पर्यवेक्षिका एवं कम्यूनिटी मोबलाईजर लगातार निरीक्षण करते रहेंगे। जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में 5617 आगनबाड़ी केन्द्र तथा 3500 ग्राम संगठन जीविका निकाय है। औराई, बरूराज, साहेबगंज के निर्वाचक सूची में लिंगानुपात कमतर है। बैठक में ईआरओ सकरा संजय कुमार, ईआरओ, गायघाट अमित कुमार, डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह, डीपीएम जीविका अनिशा गांगुली, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here