ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा ईवीएम/वीवीपीएटी वेयरहाउस का किया गया त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित ईवीएम/वीवीपीएटी वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी सह ईवीएम नोडल सुशील कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, फायर ऑफिसर तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। आंतरिक निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया।