ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,
श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में अज्ञात अपराधियों ने शिक्षक को गोली मारकर किया जख्मी, बूटा-बूस्टा ने की निंदा, बुधवार को कार्य बहिष्कार और धरना देने का निर्णय
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई और सीतामढ़ी के प्रतिष्ठित महाविद्यालय श्री राधा कृष्ण गोएनका महाविद्यालय में अज्ञात अपराधि द्वारा भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष रवि पाठक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। घटना उस वक्त हुई जब रवि पाठक अपने अपने कक्ष में विभागीय कार्य का संपादन कर रहे थे तभी दिन के करीब सवा 12 बजे एक अज्ञात अपराधी ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद महाविद्यालय में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अविलम्ब इलाज के लिए घायल प्राध्यापक को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक राम कृष्णा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बदमाशों ने किस कारण से प्रोफेसर को गोली मारी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है। गोली रवि पाठक के जबड़े में लगी है। गौरतलब है कि महाविद्यालय में ठेकेदारी का काम भी बड़े व्यापक स्तर पर चल रहा है, ऐसे में ठेकेदारी के वर्चस्व को लेकर रवि पाठक को निशाना बनाए जाने की की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।बी.आर.ए.बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज, सीतामढ़ी के प्राध्यापक पर महाविद्यालय परिसर में हुई गोलीबारी की घटना पर विचार-विमर्श हेतु बुटा की कार्यकारिणी के सदस्यों एवं आमंत्रित बुस्टा के पदाधिकारियों के साथ सम्मिलित ऑनलाइन के माध्यम से हुई आपात बैठक में उक्त घटना की तीव्र निंदा की गई। घटना के प्रतिरोध में सर्वसम्मति से बुधवार 01 नवम्बर को महाविद्यालय व विश्वविद्यालय विभाग के कार्य बन्द रखते हुए काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने कार्यस्थल पर धरना देने का निर्णय लिया गया। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी परिसंघ सह प्रदेश महासचिव बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ राघवेन्द्र कुमार सिंह ने इस दुखद घटना की घोर निंदा करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार से मांग किया है कि अपराधियों पर तुरन्त कठोर कार्यवाही की जाए.घटना की निंदा करते हुए विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के सचिव गौरव ने कहा की महासंघ पीड़ित के परिजनों के साथ खड़ी है और कदम से कदम मिलाकर साथ रहने को कटिबद्ध है. प्राध्यापक पर कातिलाना हमले की अतिथि प्राध्यापक संघ ने विरोध जताते हुए शीघ्र कानूनी कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। संघ के अध्यक्ष डॉ.ललित किशोर ने कहा कि इस घटना से समस्त महाविद्यालय शिक्षकों में गहरा रोष एवं असंतोष व्याप्त हो गया। प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करें। संघ के डॉ.राघव मणि, डॉ.नितेश कुमार, डॉ.मणि भूषण,डॉ.गुंजन कुमार,डॉ.बिरजू कुमार सिंह, डॉ.रंजीत कुमार, डॉ.दिगंबर झा, डॉ. अफरोज, डॉ.महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ.शांतनु सौरभ, डॉ.रवि भूषण, डॉ.विपिन कुमार, डॉ.नवीन कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ.अविनाश कुमार आदि ने इस घटना की घोर निंदा की है।