Tuesday, August 20, 2024
HomeIndiaयादव समाज धूमधाम से बनाएगा भूजरिया पर्व

यादव समाज धूमधाम से बनाएगा भूजरिया पर्व

  हैरतअंगेज करतब, घाट पर होगी पूजा
नीमच   रक्षाबंधन के अगले दिन प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला पारंपरिक पर्व भुजरिया इस वर्ष भी यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, यादव उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर, यादव युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा के नेतृत्व में धूमधाम से धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ।
जानकारी देते हुए यादव महासभा सचिव विकास भरंग व उत्सव समिति सचिव दिनेश चौहान ने बताया कि श्रावण मास की पूर्णिमा रक्षाबंधन के अगले दिन सुख-समृद्धि की कामना के लिए भुजरिया पर्व मनाया जाता है। जल स्त्रोतों में गेहूं के पौधों उगाए जाते है । समाज के वीर आल्हा-उदल की वीरता के किस्से सुनाए जाते हैं।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महासभा पदाधिकारी के नेतृत्व में समाजजन सुबह 7 बजे शोकाकुल घरों पर शोक उठाने जाएंगे, सुबह 11:30 बजे से श्री सत्यनारायण मंदिर व श्री यादव व्यायाम शाला में पूजा अर्चना करने के पश्चात अखाड़े के खलीफा व उस्तादों का अभिनंदन किया जाएगा, इसके पश्चात भुजरिया लाने वाली बालिकाओं के चरण पखार कर उनका अभिनंदन किया जाएगा, पश्चात चल समारोह प्रारंभ होगा जो की घंटाघर कुम्हारा गाली से होते हुए स्कीम नंबर 7 नई आबादी, शंभू व्यायाम शाला के समीप भुजरिया घाट पर पहुंचेगा, जहां पूजा अर्चना पश्चात चल समारोह नई आबादी से सीधे यादव मंडी नीमच केंट यादव व्यायाम शाला पहुंचेगा जहां पूजा अर्चना पश्चात विराम होगा ।
यादव महासभा भुजरिया चल समारोह संयोजक नरेश भरंग, सुधीर सगर, मोहित प्लास, तेजू व्यास, विजय जोहारी, यादव महासभा उपाध्यक्ष जितेंद्र कुंगर,  इंदर जयंत, रामदयाल (लाला) व्यास, सोनू हरित, विनोद प्लास, महासभा महासचिव पुष्कर सिंह चौहान, सचिव विकास भरंग, कोषाध्यक्ष यशवंत बख्तरिया, सह सचिव मनीष जयंत, यादव उत्सव समिति उपाध्यक्ष सूरज राजोरिया, सचिव दिनेश चौहान सहित महासभा, उत्सव समिति व युवा सभा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक संख्या में समाजजन को भव्य आयोजन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments