Tuesday, August 20, 2024
HomePradeshUttar Pradeshबाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री ने 11 मृतक आश्रितों को प्रदान किये...

बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री ने 11 मृतक आश्रितों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के 11 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
इस मौके पर उन्होंने नियुक्ति पाने वाले कार्मिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी कर्मी पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रसन्नता हो रही है, लेकिन इस बात का दुःख भी है कि इनके अभिभावकों की आसमयिक मृत्यु हुई है, जिसकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है।
श्रीमती मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मृतक आश्रितों के प्रति बेहद संवेदनशील है। इसीलिए उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में 11 मृतक आश्रितों को कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं। श्री देवेश पाण्डेय को जनपद वाराणसी, श्री आकाश वर्मा को बागपत, श्री संजय कुमार गौतम को महोबा, श्री हरिश कुमार को कन्नौज, श्री मोहित कुमार को मेरठ, श्री कुलभूषण पाण्डेय को हापुड़, श्री आकाश दीप को बुलंदशहर, श्री विनय शंकर पाण्डेय को कानपुर देहात, श्री अरविंद कुमार गौतम को कुशीनगर, श्री रोहित गुप्ता को हाथरस तथा श्रीमती कमलेश कुमारी को जनपद पीलीभीत में कनिष्ठ सहायक के पद हेतु नियुक्ति पत्र दिये गये हैं।
इस अवसर पर निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका एवं संयुक्त निदेशक श्रीमती गरिमा स्वरूप उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments