Tuesday, August 20, 2024
HomePradeshBiharपदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,  

स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर मुजफ्फरपुर समाहरणालय में संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, प्रावेशनल आईएएस किसलय, एडीएम संजीव कुमार, अजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें। बैठक में निर्णय लिया गया की झण्डातोलन का मुख्य कार्यक्रम इस बार खुदीराम बोस स्टेडियम मैदान में किया जायेगा। पूर्व की भाँति सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया। बीएमपी, सैफ, जिला पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, सीआरपीएफ, एसएसबी, एनसीसी, स्काउट गाइड के द्वारा परेड कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त अग्निशमन एवं आवश्यक दवाओं एवं किट के साथ एम्बुलेंस स्टेडियम मैदान में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। मैदान में जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाये जायेंगे, जिसमें उत्सव का माहौल बनाया जा सके। भवन प्रमंडल, पीएचईडी, आरसीडी और नगर निगम, को सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर खुदी राम बोस स्टेडियम में फैन्सी किक्रेट/फुटबॉल का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम रामदयालु सिंह महाविद्यालय के मुख्य मंच से होगा, जिसमें सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चे रंगारंग प्रस्तुती देंगे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी, मैट्रिक, इंटर परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थी, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित भी किया जाएगा। 08 अगस्त से पूर्वाभ्यास किया जाएगा। 13 अगस्त को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगी। इस अवसर पर समाहरणालय स्थित सभी सरकारी भवन कार्यालय, भारत माता नमन स्थल पार्क, अंबेडकर पार्क को रंगीन बत्तियों से सजाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments