Tuesday, August 20, 2024
HomePradeshBiharरामश्रेष्ठ बाबू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित'

रामश्रेष्ठ बाबू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित’

रामश्रेष्ठ सिंह महाविद्यालय के संस्थापकशिक्षाविद एवं समाजसेवी रामश्रेष्ठ बाबू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित’

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

रामश्रेष्ठ सिंह महाविद्यालय, चोचहां में महाविद्यालय के संस्थापक सचिव, शिक्षाविद एवं समाजसेवी स्व.रामश्रेष्ठ बाबू की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धा सुमन के भाव अर्पित किए गए और उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर समाज में उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के दाता प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा एवं समाज के प्रति संवेदना ने उन्हें महाविद्यालय खोलने की प्रेरणा दी। समाज के हर वर्ग में शिक्षा का अलख जगाने के लिए रामश्रेष्ठ बाबू हमेशा प्रयासरत रहते थे। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्या डॉ.नीलू कुमारी ने कहा कि समाज में रामश्रेष्ठ बाबू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। शिक्षा के प्रति उनका अगाध प्रेम का प्रतिफल है कि रामश्रेष्ठ सिंह महाविद्यालय एक अच्छे कॉलेज के रूप में खड़ा है। समाज एवं शिक्षक वर्ग उन्हें हमेशा याद करता रहेगा। उनके पुण्यतिथि के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर में पौधे लगाए। इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व प्राचार्य प्रो.श्याम किशोर पांडे, डॉ.सतीश कुमार, प्रो.जयप्रकाश शर्मा, प्रो.नीलम कुमारी, डॉ.ललित किशोर, डॉ.ललन शर्मा, विकास कुमार, निलेश कुमार, अरुण सिंह सहित इंटर एवं बीएड के प्राचार्य समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों,शिक्षकगण,शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्र-छात्राएं शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments