Home India 9 सालों में देश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ – सुधीर गुप्ता

9 सालों में देश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ – सुधीर गुप्ता

0
9 सालों में देश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ – सुधीर गुप्ता
सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच विधानसभा का दौरा किया
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच विधानसभा के कनावटी,  भोलियावास, बरुखेडा, भरभडीया, नेवड एवं सरवानिया बोर मंे ग्रामीणजन एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा कर केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की बारे में जानकारी दी। सांसद गुप्ता ने कहा कि सांसद गुप्ता ने कहा कि अमृतकाल की शुरूआत हुई। शुरूआत मंे ही हम चांद पर पहुंच गए है और आने वाले समय मंे हम देश की 3 अर्थव्यवस्था की ओर बड़ रहे है। मोदी सरकार की नीतियों से  भारत का पूरे विश्व मंे सम्मान बढ़ा है। इन नौ सालों में नौ क्षेत्रों में चमत्कारिक बदलाव देखने को मिला। इनमें अर्थव्यवस्था, डिजिटल क्रांति, समाज कल्याण की योजनाएं,  हेल्थकेयर और कोविड वैक्सीनेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, विदेश नीति,  इनोवेशन और सस्टेनेबेलिटी, सभ्यता एवं विरासत का विकास और कामर्स-मैन्यूफैक्चरिंग-एग्रीकल्चर शामिल हैं। इन बदलावों से समाज के हर तबके के जीवन में बेहतरी आई है। भाजपा सरकार ने हर तबके का कल्याण किया, चाहे महिला सशक्तिकरण हो या बेरोजगारों को रोजगार। सभी के लिए कार्य किए। महिलओं के जन-धन खाते खुलवाये, हर घर नल जल योजना, शौचालय योजना, उज्जवला योजना जैसी अनेक जनकल्याणकारी योेेजना बनाकर महिलाआंे के जीवन को आसान बनाया। उन्होने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य भाजपा सरकार ने किया। आज किसानों को पीएम स्वनिधि के द्वारा 6 हजार रूपएं खातों में पहुंच रहे। वहीं संबंल योजना का लाभ प्रदेश के नागरिकों को मिल रहा। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रूपएं तक का मुफ्त उपचार मिल रहा है। सांसद गुप्ता ने कहा कि शिवराज सरकार में जहां बेटियां लाड़ली लक्ष्मी बनी तो बहनों के खातों मंे सीधे एक हजार रूपएं पहुंच रहे है। सांसद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।
इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा, सांसद प्रतिनिधि नगर पालिका नीमच पूर्व अध्यक्ष  राकेश जैन, राजेश पाटीदार सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here