Monday, September 25, 2023
HomeIndia21 करोड़ 60 लाख की लागत से शामगढ़ स्टेशन का होगा विस्तार

21 करोड़ 60 लाख की लागत से शामगढ़ स्टेशन का होगा विस्तार

अमृत भारत योजना के तहत प्रथम चरण की शुरूआत
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे 500 स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास
मंदसौर – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 6 अगस्त को वर्चुअली 500 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही कई स्टेशनों के विकास कार्यो का भी शिलान्यास करेंगे। इसके तहत शामगढ़ स्टेशन में 21 करोड़ 60 लाख रूपएं की लागत से विस्तारिकरण सहित अन्य विकास कार्य होंगे।
सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि रेलवे को इंफ्रास्ट्रक्चर व अधोसंरचना के उन्नयन हेतु भारतीय रेलवे निरंतर प्रतिबद्ध है। इस साल के बजट में मध्य प्रदेश को 13.607 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड आवंटन मिला है। प्रदेश के लगभग 80 स्टेशनों को विश्वस्तरीय अमृत भारत स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई। रतलाम मंडल के 16 स्टेशन को इसमें सम्मिलित किया गया था, जिसमें मंदसौर व नीमच स्टेशन भी शामिल है। अगले चरण में मंदसौर व नीमच के स्टेशनों का भी नवीनीकरण किया जाएगा।
सांसद गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के पश्चात द्वितीय चरण की शुरूआत भी जल्द की जाएगी। उन्होने बताया कि 21 करोड़ 60 लाख रूपएं की लागत से शामगढ़ स्टेशन पर विकास कार्य होंगे, जिनमें 12 करोड़ 50 लाख की लागत से पैदल पुल, लिफट या एस्केलेटर लगाया जाएगा। 1 करोड़ 97 लाख की लागत से ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और पिक-अप और ड्रॉप सुविधा के साथ सर्कुलेशन ऐरिया का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 1 करोड़ 47 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण, एचएल पीएफ, पैदल पुल और अन्य कार्यों में सुधार। 2 करोड़ 59 लाख की लागत से दो  सीओपी और छोटे आश्रय, शौचालय ब्लॉक का निर्माण, 77 लाख की लागत से स्थानीय संस्कृति और सौंदर्यशास्त्र के अनुरूप सामने के हिस्से का विकास किया जाएगा। वहीं 46 लाख की लागत से आधुनिक प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाएगा। 26 लाख की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालय सुविधा का विकास किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम शामगढ़ स्टेशन पर 6 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता के साथ कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments