Home Pradesh Bihar साइबर अपराधी बिजली काटने के नाम पर एसएमएस भेज कर ठग रहे हैं

साइबर अपराधी बिजली काटने के नाम पर एसएमएस भेज कर ठग रहे हैं

0
साइबर अपराधी बिजली काटने के नाम पर एसएमएस भेज कर ठग रहे हैं

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

बिजली उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की जरुरत, साइबर अपराधी बिजली काटने के नाम पर एसएमएस भेज कर ठग रहे हैं उनके पैसे–  संजीव हंस, प्रबंध निदेशक बीएसपीएचसीएल

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहा है की साइबर ठगी करने वाले लोग हर रोज नए हथकंडे अपना रहे हैं। वे बिल अपडेट, मीटर रिचार्ज के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। डिस्कॉम कंपनियां उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही मैसेज भेजती है। उपभोक्ताओं के मोबाइल पर डिस्कॉम कंपनी का मोबाइल नंबर नहीं भेजती है। साइबर फ्रॉड से उपभोक्ताओं को सतर्क रहना जरूरी है। थोड़ी भी आशंका होने पर उपभोक्ता अपने निकट के बिजली कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। बिजली उपभोक्ताओं को साइबर अपराधी बिजली काटने के नाम पर एसएमएस भेज कर उनसे पैसे ठग रहे हैं। फ्रॉड करने वाले अक्सर देर शाम में उपभोक्ताओं को मैसेज भेज कर बिल जमा न होने के कारण रात में उनकी बिजली काटने की धमकी देते हैं। बिजली कटने की बात पढ़कर कई लोग नंबर पर कॉल कर के पेमेंट कर देते हैं जिससे वे साइबर फ्रॉड के शिकार बनते हैं। बीएसपीएचसीएल ने उपभोक्ताओं को साइबर ठगों से सावधान रहने की सलाह दी है और कहा है की किसी भी मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करने से पहले उसके विषय में छानबीन जरूर करें।बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस के निर्देश पर साइबर ठगों के सक्रिय होने की सूचना आर्थिक अपराध विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को देते हुए वैसे संदिग्ध नंबरों को ब्लॉक करते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि राज्य में साइबर ठगी के मामले फिर से बढ़ गए हैं। साइबर ठग बिजली काटने का भय दिखा कर लोगों को अपने झांसे में ले लेते हैं। हालांकि डिस्कॉम कंपनियां बिजली कटने की सूचना एक सप्ताह पहले से मैसेज भेज कर उपभोक्ताओं को आगाह करती हैं। इसके अलावा डिस्कॉम कंपनियां लगातार तीन दिन बैलेंस शून्य होने के बाद तीसरे दिन सुबह 10 से 1 बजे तक ही बिजली काटती है। रात में बिजली नहीं काटी जाती है। बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल का कहना है कि डिस्कॉम कंपनियां अपने उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए सतर्क है। उपभोक्ताओं से अपील है कि वे शंका होने पर हमारे कार्यालय में अधिकारियों से त्वरित संपर्क करें। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिले में भी बिजली उपभोक्ताओं नें रिचार्ज के बाद भी बिजली नहीं मिलने की कई बार शिकायत की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here