Tuesday, August 20, 2024
HomePradeshBiharसमाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है – डॉ.अमिता शर्मा

समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है – डॉ.अमिता शर्मा

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

स्वच्छता ही परम सेवा है, स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयंसमाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है – डॉ.अमिता शर्मा

दीपावली की पूर्व संध्या पर रामदयालु सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने परिसर स्थित पोखर की सफाई के साथ ही पूरे परिसर में साफ सफाई किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ.अमिता शर्मा ने स्वच्छता अभियान में लगे एनएसएस के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही परम सेवा है। स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेना युवाओं के अंदर तन और मन को स्वस्थ रखने की प्रेरणा देता है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। वहीँ एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.पयोली ने कहा कि एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा यह स्वच्छता अभियान छठ पूजा तक चलाया जाएगा। स्वच्छता के मंत्र को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण ही एनएसएस का उद्देश्य है।    स्वच्छता अभियान में रितिका, गुंजा, राजा, अंजलि, पूजा, पुरुषोत्तम, आलोक, सतीश, कृष्णा, प्रणव प्रताप, हर्षित राणा आदि ने योगदान किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ.राजीव कुमार, डॉ.पयोली, डॉ.ललित किशोर, डॉ.मीनू, डॉ.इला, डॉ.आरती मित्रा, डॉ.गणेश कुमार शर्मा, डॉ.पवन, डॉ.अंजनी शुक्ला, डॉ.प्रबाल चटर्जी, डॉ.मनीष कुमार शर्मा, डॉ.दिनेश तिवारी, डॉ.अर्पणा कुमारी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments