Home Pradesh Bihar शिक्षक एवं कर्मचारी अपने-अपने महाविद्यालय में काला बिल्ला लगाकर करेंगे कार्य

शिक्षक एवं कर्मचारी अपने-अपने महाविद्यालय में काला बिल्ला लगाकर करेंगे कार्य

0
शिक्षक एवं कर्मचारी अपने-अपने महाविद्यालय में काला बिल्ला लगाकर करेंगे कार्य

09 जनवरी को बी.आर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी अपने-अपने महाविद्यालय में काला बिल्ला लगाकर करेंगे कार्य

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज, मुजफ्फरपुर में शिक्षक संगठन (बूटा एवं बूस्टा), बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघ, अनुदानित शिक्षक संघ और बीआरएबीयू शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की आयोजित संयुक्त बैठक डॉ.कृष्ण मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रो.अनिल कुमार ओझा, प्रो.अरुण कुमार, प्रो.सुनील कुमार, प्रो.राम विनोद शर्मा, प्रो.पवन कुमार सिंह, प्रो.सत्येंद्र कुमार (टुनटुन), बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के सचिव गौरव, रामकुमार, राजीव रंजन, निशांत शेखर, संदीप कुमार, इत्यादि ने विचार व्यक्त किये. बैठक में निर्णय लिया गया की राज्य स्तरीय समन्वय समिति के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में 9 जनवरी को सभी शिक्षक एवं कर्मचारी अपने-अपने महाविद्यालय में काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. 12 जनवरी को सभी शिक्षक एवं कर्मचारी द्वारा सामूहिक अवकाश पर रहते हुए विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए मांग से संबंधित ज्ञापन कुलपति को सौंपा जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से सभी शिक्षक और कर्मचारी संगठनों का एक संयुक्त समन्वय समिति बनाया गया, जिसमें संयोजक प्रो.सतीश कुमार राय, सह-संयोजक प्रो.जयकांत सिंह ‘जय’, इंद्र कुमार दास, सदस्य प्रो.कृष्ण मोहन प्रसाद, प्रो.सुनील कुमार सिंह, प्रो.अरुण कुमार सिंह, प्रो.रमेश प्रसाद गुप्ता, प्रो.ललन कुमार झा, प्रो.पवन कुमार सिंह, डॉ.ललित किशोर, नरेंद्र कुमार सिंह, फतेह बहादुर सिंह, पंकज भूषण, दिनेश कुमार, राजीव रंजन, गौरव, राम कुमार, राहुल कुमार, उज्जवल कुमार शामिल किये गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here