Home Pradesh Bihar विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी करेंगे आन्दोलन

विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी करेंगे आन्दोलन

0
विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी करेंगे आन्दोलन

 

बिहार के सभी वित्त रहित माध्यमिक विद्यालयों, इंटरमीडिएट एवं संबद्ध और अंगीभूत महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी करेंगे आन्दोलन

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,

राज्य के सभी वित्त रहित माध्यमिक विद्यालय, इंटरमीडिएट महाविद्यालय एवं संबद्ध डिग्री महाविद्यालय से लेकर अंगीभूत महाविद्यालय एवं सभी विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी आंदोलन में भाग लेंगे. विधान पार्षद प्रो.संजय कुमार सिंह ने कहा है कि  शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मैं सड़क से लेकर सदन तक लड़ते रहेंगे जब तक शरीर में एक-एक बूंद खून रहेगा, शिक्षकों की हित के लिए मेरा मेरा खून बहता रहेगा।  प्रो.सिंह ने कहा की याचना नहीं अब रण होगा, संग्राम महा भीषण होगा. उन्होंने कहा की जब तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक अपनी तुगलकी फरमानों को वापस नहीं लेते हैं तब तक आंदोलन चलता रहेगा. एमएलसी प्रो.सिंह ने बताया की  9 जनवरी  को राज्य के वित्त रहित माध्यमिक  विद्यालयों इंटरमीडिएट महाविद्यालय एवं संबद्ध डिग्री महाविद्यालय से लेकर अंगीभूत महाविद्यालयों एवं सभी विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारी कार्य करते हुए काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने संस्थान में प्रतिरोध दिवस मनाएंगे इसके बाद 12 जनवरी को शिक्षक कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर धरना, प्रदर्शन विश्वविद्यालय मुख्यालय पर करेंगे एवं ज्ञापन कुलपति को देंगे. इसके बाद 16 जनवरी को पटना में संयुक्त बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here