Home Pradesh Bihar विधनमंडल/मुख्यमंत्राी के समक्ष विशाल प्रदर्शन/धरना  

विधनमंडल/मुख्यमंत्राी के समक्ष विशाल प्रदर्शन/धरना  

0
विधनमंडल/मुख्यमंत्राी के समक्ष विशाल प्रदर्शन/धरना  

वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा 20 फ़रवरी को करेगा विधनमंडल/मुख्यमंत्राी के समक्ष विशाल प्रदर्शन/धरना  

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की समन्वय समिति के बैनर तले महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज में मुजफ्फरपुर के अनुदानित सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालयों,इण्टीमीडिएट महाविद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य/शिक्षक-कर्मचारी/संघ-महासंघ-वित्तरहित मोर्चा के पदाध्किारीयों की आयोजित बैठक में 20 फ़रवरी को पटना में आहूत विरोध प्रदर्शन में अपनी बहु प्रतीक्षित मांग ‘अनुदान नहीं वेतनमान’ की मांग को लेकर सभी वितरहित कर्मीयों को बड़ी संख्या में शामिल होनें का निर्णय लिया गया. गौरतलब है की 20 फरवरी को अपने लंबित मांगों को लेकर राज्य भर के वित्त रहित शिक्षक एवं कर्मचारी पटना में धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक को संघर्ष मोर्चा के बिहार प्रांत के अध्यक्ष डॉ.राम बेणेश्वर सिंह, डॉ.राम विनोद शर्मा, डॉ.पवन कुमार सिंह, डॉ.रणविजय कुमार सिंह डॉ.रणधीर कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह एवं नुमानी जी ने संबोधित किया। बैठक में शिक्षक नेताओं ने कहा कि वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा अनुदान के बदलने वेतनमान, छः वर्षों के बकाये अनुदान का एक साथ शीघ्र भुगतान,सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन,जांच के नाम पर इन संस्थाओं को बंद करने/कोड निलंबित करने/सम्बंध्न को निलंबित करने/अनुदान को रोके रखने आदि गंभीर सवालों को लेकर हम सब लगातार संघर्षरत हैं । इसी क्रम में संघर्ष को और व्यापक बनाने हेतु अंगीभूत कॉलेजों/विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के संघों के साथ मिलकर एक समन्वय समिति का गठन किया गया है। समन्वय समिति की ओर से पहले दो कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो सफल रहा । अगले चरण में 20 फरवरी को विधानमंडल/मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन/धरना निर्धारित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here