Tuesday, August 20, 2024
HomeIndiaविकसित भारत संकल्प यात्रा महत्वपूर्ण अभियान - सुधीर गुप्ता

विकसित भारत संकल्प यात्रा महत्वपूर्ण अभियान – सुधीर गुप्ता

केन्द्र शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा महत्वपूर्ण अभियान – सुधीर गुप्ता
सांसद गुप्ता ने जावद विधानसभा में ग्रामवासियों से चर्चा की

मंदसौर-विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जावद विधानसभा के ग्राम आलोरी गरवाडा और लुहारिया चुंडावत में सांसद सुधीर गुप्ता ने पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के समीक्षा की और पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया।  इस दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के उद्बोधन का श्रवण किया। सांसद सुधीर गुप्ता ने  विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ग्रामविसयों को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड जिसके तहत 5 लाख का निःशुल्क उपचार की पात्रता है इसके साथ ही आधार कार्ड भी बनाए जा रहे है जिसमे किसी भी व्यक्ति के पुराने उपचार का पूरी जानकारी संकलित की जाती है। प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत प्रथम व द्वितीय प्रसव के दौरान 14 हजार की राशि प्रदान की जाती है। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कृषि व सिंचाई उपकरण को लॉटरी में चयनित किसान भाइयों को अनुदान पर उपलब्ध कराए जाते है और नेनो यूरिया व डीएपी का भी उपयोग किया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को बीमा राशि में अनुदान प्रदान किया जा रहा है और साथ ही किसानों को पशुओं पर केसीसी प्रदान की जायेगी, जिसमे प्रत्येक भैंस पर 18 हजार और गाय पर 15 हजार की राशि लोन के माध्यम से प्रदान की जावेगी। खाद्य विभाग द्वारा बताया गया कि  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत प्रत्येक परिवार को गैस चूल्हा वितरित किए गए । इसके साथ उज्जवला 2.0 के दौरान जो परिवार जो किसी कारण से चूक गए उनके नाम लिखकर उन्हे भी योजना से जोड़ा गया, और प्रधानमंत्री अन्न योजना अंतर्गत ग्राम के 380 परिवार को मुफ्त में अनाज प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही जिला सहकारी बैंक, महिला बाल विकास,  राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, सहित अन्य विभाग द्वारा सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को बताई गई और जो पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित रह गए है उन्हे भी कैंप के माध्यम से योजनाओं में जोड़ा गया।  इसके अलावा स्मार्ट आंगनवाडी केंद्र और एलईडी के माध्यम से संचालित हो रही डिजीटल कक्षाओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर विधायक  ओमप्रकाश सकलेचा, जनपद अध्यक्ष  गोपाल चारण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभू धाकड़, भाजपा जिला मंत्री सतीश व्यास, मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मांगीलाल भील, महामंत्री  पिंकेश मंडोवरा,  जोगेंद्र चारण सहित पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments