Home Pradesh Bihar मतदाता सूची में पंजीकृत करने के अभियान की हुई समीक्षा

मतदाता सूची में पंजीकृत करने के अभियान की हुई समीक्षा

0
मतदाता सूची में पंजीकृत करने के अभियान की हुई समीक्षा

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18 से 19 वर्ष के पात्र युवाओं तथा पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के अभियान की हुई समीक्षा

1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18 से 19 वर्ष के पात्र युवाओं तथा पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के अभियान की प्रगति की समीक्षा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणब कुमार द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ की गई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री कुमार ने सभी उपस्थित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स-समय सभी पात्र युवाओं के प्रपत्र 6 प्राप्त कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी के निमित्त भेद्यता मानचित्र की तैयारी, निर्वाचन साक्षरता क्लब को सक्रिय बनाना, सभी महाविद्यालयों में स्वीप अभियान चला कर ऑनलाइन माध्यमों से पात्र युवाओं के नाम जोड़ने तथा निर्वाचन सूची से मृत व्यक्तियों के नाम के विहित रीति से विलोपन का भी निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया। उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार नें बताया की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ प्रत्येक सप्ताह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here