Home Pradesh Bihar मंसूरी समाज आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है

मंसूरी समाज आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है

0
मंसूरी समाज आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है

मंसूरी समाज आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है, नहीं मिली समुचित हिस्सेदारी- फरमूद मंसूरी

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

मुजफ्फरपुर जिले के मझौली खेतल अंतर्गत मझौलिया मे मझौली खेतल जन कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित मिलन समारोह में समाज मे बढ़ रहे मनभेद, मतभेद, उत्पीड़न, भेदभाव जैसे मुद्दे पर रौशनी डाला गया, इस अवसर पर मझौली खेतल जन कल्याण समिति के सचिव फरमूद मंसूरी ने कहा की हमारा मंसूरी समाज आज भी राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से बहुत पिछड़ा हुआ है. इस अवसर पर मझौली खेतल के विकास के मुद्दे पर भी व्यापक चर्चा हुई. मिलन समारोह में  जन सुराज की  जिला अध्यक्ष स्वर्णलता सहनी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की समाज मे रोजगार के अवसर के बढ़ावा देने की जरूरत हैं, इसके साथ ही महिलाओं को कुटीर उद्योग से जोड़ने से महिला सशक्त होगी। इस अफसर पर मो.समीम मंसूरी, मुस्तकीम मंसूरी, आफताब आलम, मोहम्मद खुसरू, शहदोश आलम सहित बड़ी संख्या में मंसूरी समाज के लोग उपस्थित थें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here