Tuesday, August 20, 2024
HomeIndiaमंदिरों के प्रतिनिधियों एवं रहवासियों की बैठक सम्पन्न

मंदिरों के प्रतिनिधियों एवं रहवासियों की बैठक सम्पन्न

वार्ड क्र. 23 स्थित सर्व समाज के मंदिरों के प्रतिनिधियों एवं रहवासियों की बैठक सम्पन्न
नीमच। वार्ड क्र. 23 स्थित सर्व समाज के मंदिरों के प्रतिनिधियों एवं रहवासियों की बैठक दिनांक 12 सितम्बर 2023 मंगलवार को प्रातः 9 बजे नारायणी माता मंदिर (सेन समाज) के पीछे, षम्भू व्यायामषाला के पास, बगीचा नं. 35 पर रखी गई। जिसमें सर्व समाज के मंदिरों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय रहवासी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए बालकिषन लखेरा, नरेन्द्र चांगल, प्रहलाद सुराह ने बताया कि बैठक में सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विकास समिति गठित करने पर विचार विमर्ष किया, जिससे सभी मंदिरों के त्यौहारों पर परस्पर मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में उत्सव एवं पर्व मनाए जा सकें। आगामी बैठक में विस्तृत विचार विमर्ष कर समिति गठित करने हेतु निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में मदनलाल चौहान ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि जहां आज बैठक हो रही है, वह वर्षों पूर्व विकसित बगीचा था, जो आज वीरान पडा है। उक्त जगह बख्तावरमल जानकीलाल परिवार के धूलचंद परसराम गर्ग की होकर बगीचे के रूप में विकसित थी। अतः इसे पुनः विकसित कर सर्वसमाज के उपयोग में लिया जावे, ऐसा निवेदन बैठक में उपस्थित उक्त परिवार महेषकुमार गर्ग से किया गया। जिस पर महेषकुमार गर्ग ने सभी उपस्थितजनों को अगली बैठक में विचार विमर्ष कर निर्णय देने का आष्वासन दिया।
इस अवसर पर निखिल सोनी, जितेन्द्र सोनी, मुरारीलाल सोनी, बालकिषन पटेल, सूरज पहलवान ग्वाला, छांगा छंग पहलवान, महेन्द्र चौहान, कन्हैयालाल प्रजापति, षंकरलाल प्रजापति, हजारीलाल प्रजापति, दौलतराम चांगल, मोहन सुराह, अनिल सुराह सहित बडी संख्या में सर्वसमाज मंदिरों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय रहवासी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments