Home Pradesh Bihar बाबा गरीबनाथ एवं दूधनाथ श्रावणी मेले का हुआ विधिवत उद्घाटन

बाबा गरीबनाथ एवं दूधनाथ श्रावणी मेले का हुआ विधिवत उद्घाटन

0
बाबा गरीबनाथ एवं दूधनाथ श्रावणी मेले का हुआ विधिवत उद्घाटन

ध्रुव कुमार सिंहमुजफ्फरपुरबिहार  

10 जुलाई े शुरू होने वाले उत्तर बिहार के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ एवं दूधनाथ श्रावणी मेले का हुआ विधिवत उद्घाटन

उत्तर बिहार के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ एवं दूधनाथ श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन समारोह मुजफ्फरपुर के द्वारकानाथ उच्च विद्यालय में हुआ। श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र राय ने दीप प्रज्वलित करके किया. इस अवसर पर विधान पार्षद दिनेश सिंह, विधायक मुन्ना यादव, निरंजन राय,अमर पासवान सहित जिलाधिकारी प्रणव कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के तमाम प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मंचीय अतिथियों द्वारा ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ और ‘पर्यावरण सुरक्षित जीवन सुरक्षित’ पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया। उद्घाटन के पश्चात् कलाकारो द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुति की गयी। गौरतलब है की इस वर्ष 02 माह तक चलने वाले श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया की कांवरिया रूट पथ मार्ग सहित बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कुल 23 मेडिकल कैंप बनाया गया है। जिसमे की एक कैंप बाबा दूधनाथ महादेव मंदिर के पास बनाया गया है। वही 23 कैंप फकुली एनएच 77 से लेकर जिला के अंदर बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर तक अलग-अलग जगहों पर बनाया गया है। मेडिकल कैंप की टीम रोस्टर के आधार पर ड्यूटी करेगी। टीम में एक चिकित्सक दो पारा मेडिकल स्टाफ और दो एएनएम स्टाफ की तैनाती किया गया है। जो मेडिकल कैंप में दवाओं और अन्य सामग्री के साथ तैनात रहेगी। इसके साथ ही 10 एंबुलेंस को मेला क्षेत्र रूट में भी लगाया गया है, जो कांवरियों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर और बीमार पड़ने पर तुरंत मदद दे सकेगी। इसके साथ ही एक मेडिकल कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। गरीब स्थान मंदिर के पास आकस्मिक व्यवस्था के लिए दो बेड भी लगाया गया है। पुरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here