Monday, August 19, 2024
HomePradeshBiharत्रिभुवन विश्वविद्यालय और लंगट सिंह महाविद्यालय मिलकर करेंगे कार्य

त्रिभुवन विश्वविद्यालय और लंगट सिंह महाविद्यालय मिलकर करेंगे कार्य

त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल  और लंगट सिंह महाविद्यालय,मुजफ्फरपुर के शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग हेतु एमओयू के पश्चात् मिलकर करेंगे कार्य

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत और त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल में पॉलिटिकल साइंस के प्राध्यापक प्रो.लोकराज बरार और खोज पत्रकारिता केन्द्र, नेपाल के चेयरपर्सन चंद्र किशोर ने लंगट सिंह महाविद्यालय का दौरा किया तथा प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय से त्रिभुवन विश्वविद्यालय और लंगट सिंह महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग पर चर्चा की. इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.राय ने बताया कि औपचारिक एमओयू के बाद एमओयू में शामिल बिंदुओं के अनुसार अब दोनों संस्थान मिलकर कार्य करेंगे. इसमें मुख्य रूप से पारस्परिकता के सिद्धांत पर अपने एक्सचेंज को आधार बनाने, एक-दूसरे के संस्थानों में विद्यार्थियों का प्रवास, फैकल्टी और स्टाफ एक्सचेंज, अकादमिक सहयोग, अकादमिक बोर्ड में प्रतिनिधित्व, संयुक्त अनुसंधान, संयुक्त रूप से सेमिनार, वर्कशॉप और सम्मेलन आयोजित करना और प्रकाशन का संचालन करना आदि शामिल रहेगा. आपसी सहयोग से शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों और अन्य साझा हित के लिए दोनो संस्थानों को प्रोत्साहन मिलेगा. खोज पत्रकारिता केंद्र के साथ समन्वय से महाविद्यालय  के बीएमसी के छात्रों को खोजी पत्रकारिता के नए आयाम सीखने का मौका मिलेगा. प्रो.राय ने दोनो प्रतिनिधियों को महाविद्यालय की ऐतिहासिक विरासत, वर्तमान में महाविद्यालय द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयास और उसमे उत्तरोत्तर सुधार की कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर प्रो.फैयाज अहमद, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.ललित किशोर, मनोज कुमार शर्मा, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments