Wednesday, August 21, 2024
HomePradeshBiharजिला पदाधिकारी ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ की बैठक

जिला पदाधिकारी ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ की बैठक

गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में एडीएम राजस्व, संजीव कुमार, एडीएम आपदा अजय कुमार, नजारत उप-समाहर्ता विजय कुमार पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अजय कुमार सिंह, डीपीओ,आईसीडीएस चांदनी सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी ‘पूर्वी’ अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी ‘पश्चिमी’ ब्रजेश कुमार तथा अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थें। हमेशा की तरह इस वर्ष भी सभी निर्धारित कार्यक्रम यथा परेड, झांकी, ध्वजारोहन, राष्ट्रगान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी खेल का आयोजन किया जायेगा। शहीद खुदी राम बोस स्टेडियम में मुख्य झंडा तोलन कार्य किया जाएगा। मैदान के साफ-सफाई साथ ही मंच के निर्माण, रंग रोगन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस उपाधीक्षक, मुजफ्फरपुर को निर्देश दिया गया। यातायात नियंत्रण एवं पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। महादलित टोलों में भी जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। अपराह्न 01 बजे पुलिस केन्द्र मुजफ्फरपुर के मैदान में फैंसी क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर, डीआरडीए, उत्पाद, आईसीडीएस, स्मार्ट सिटी, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, जीविका एवं पुलिस विभाग द्वारा अपने विभागों की उपलब्धियों को झांकी के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी। संध्याकाल में रामदयालु सिंह महाविद्यालय के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सभी सरकारी भवनों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों के स्मारकों, भारत माता नमन पार्क तथा अन्य पार्कों को नीली लाइट से सजावट करने का निर्देश दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments