Tuesday, August 20, 2024
HomeIndiaगौसेवा, भक्तामर स्त्रोत पाठ, षिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न

गौसेवा, भक्तामर स्त्रोत पाठ, षिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न

दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप फेडरेषन के संस्थापक अध्यक्ष स्व. कासलीवाल की पुण्यस्मृति में त्रिदिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

नीमच। श्री दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप फेडरेषन के संस्थापक अध्यक्ष स्व.श्री प्रदीपकुमारजी कासलीवाल की तृतीय पुण्य स्मृति दिवस पर दि.जैन सोषल ग्रुप नीमच मेन व जिनागम द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सर्वप्रथम 3 सितम्बर को गौसेवा-देषसेवा की भावना के तहत गोधाम बालाजी में स्थित गौषाला में गायों को घास व गुड आदि खिलाया गया जिसमें दोनों ग्रुप के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। दिनांक 4 सितम्बर सोमवार को श्री दिग.जैन मंदिरजी में रात्रि 8 से 9 बजे तक भगवान आदिनाथजी की स्तुति करते हुए मानव कल्याण एवं जीव मात्र के कल्याण हेतु संगीतमय भक्तामर स्त्रोत पाठ दोनों ग्रुप में सभी सदस्यों ने काफी भक्तिभाव से किया।
दिनांक 5 सितम्बर मंगलवार को श्री दिगम्बर जैन पाठषाला (मंदिरजी) में षिक्षक दिवस पर दिग. जैन समाज के सभी षिक्षकों का सम्मान एवं गुणानुवाद किया जिसमें सबसे वरिष्ठजन प्रोफेसर रतनलालजी जैन 88 वर्ष एवं श्री बालचंदजी बाकलीवाल 81 वर्ष सहित समाज के 27 षिक्षकों का सम्मान किया गया तथा प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किए गए।
सभी कार्यक्रमों के प्रारंभ में स्व.श्री कासलीवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके सामाजिक जीवन योगदान को स्मरण करते हुए समस्त सदस्यों ने उन्हें विनयांजलि दी। सभी कार्यक्रमों में फेडरेषन पदाधिकारी श्रीमती संगीता सरावगी, श्री विषाल विनायका एवं रीजन पदाधिकारी श्री प्रदीप विनायका, श्री प्रदीप बज सहित सोषल ग्रुप मेन अध्यक्ष श्री सुनीलजी पाटनी, जिनागम ग्रुप अध्यक्ष अंकुष गोधा, सचिव जितेन्द्र जैन, निखिल बज, विकास सरावगी, विषाल विनायका (जैन ब्रोकर्स), बसंत विनायका, अनिल बज सहित दि.जैन समाज के अध्यक्ष विजय विनायका, सचिव मुकेष विनायका सहित सैंकडों श्रावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभर निखिल बज ने किया व कार्यक्रम संचालन श्री प्रमोदजी गोधा द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments