Tuesday, August 20, 2024
HomePradeshBiharएनसीसी की  चयन प्रक्रिया में महाविद्यालय  के दो सौ छात्र- छात्राओं ने भाग...

एनसीसी की  चयन प्रक्रिया में महाविद्यालय  के दो सौ छात्र- छात्राओं ने भाग लिया

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,  

लंगट सिंह महाविद्यालय  में एनसीसी की 2/32 कंपनी द्वारा चयन प्रक्रिया में महाविद्यालय  के दो सौ छात्र- छात्राओं ने भाग लिया

2/32 कंपनी एनसीसी लंगट सिंह महाविद्यालय द्वारा चयन प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें कॉलेज के लगभग दो सौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिनका फिजिकल मेडिकल तथा रिटेन टेस्ट हुआ. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. इस प्रक्रिया में आर्मी के ऑफिसर सूबेदार अर्जुन कुमार, नायब सूबेदार मान बहादुर थापा, हवलदार योगेश गुरुंग, ओम प्रसाद गुरुंग, राजेंद्र थापा, रमेश शाही आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा पूरी चयन प्रक्रिया को नियमतः संपन्न करवाया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.राय ने महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न गतिविधियों की तारीफ करते हुए उन्हे आर्मी के अलावा अन्य उच्चतर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करने की सलाह दी. प्रो.राय ने एनसीसी कैडेट्स से छात्रों को वर्ग में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान भी किया. महाविद्यालय  के एन ओ लेफ्ट डॉ.राजीव कुमार ने बताया चयन प्रक्रिया में सफल छात्रों का रिजल्ट 32 बिहार बटालियन द्वारा घोषित किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments