Home Pradesh Bihar एचपी सखी का नामांकन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

एचपी सखी का नामांकन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0
एचपी सखी का नामांकन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में एचपी सखी का नामांकन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एच.पी. सखी का नामांकन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दर्जनों जीविका दीदी ने भाग लिया| कार्यक्रम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उप-महाप्रबंधक ललन कुमार एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारी, वितरक एवं आजीविका मिशन के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक उपस्थित थे| कार्यक्रम मे हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा एच.पी. सखी को सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया| इस अवसर पर उप-महाप्रबंधक  ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक उज्ज्वला योजना के लाभान्वित महिलाएं नियमित रूप से एलपीजी का प्रयोग करें एवं पारंपरिक ईंधन का कम से कम इस्तेमाल करे| जिससे न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि ग्रामीण महिलाओं का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा| इस कार्यक्रम के तहत न केवल ग्रामीण एलपीजी उपभोक्ताओं को सुविधाये प्राप्त होगी बल्कि एच.पी. सखी के रूप में नामांकित जीविका दीदी को अतिरिक्त आमदनी का लाभ होगा| अपने सम्बोधन मे उन्होंने ज्यादा से ज्यादा जीविका को एच.पी. सखी के रूप मे जुडने का आग्रह किया| प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों द्वारा एच.पी. सखी को घरेलू एलपीजी के वितरण और सुरक्षा की सम्पूर्ण जानकारी दी गई| इस अवसर पर उप-महाप्रबंधक ललन कुमार एवं  राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा गांगुली द्वारा संयुक्त रूप से नव-नामांकित एचपी सखी को नियुक्ति पत्र दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here