Home Pradesh Bihar ईवीएम डिस्पैच सेन्टर हेतु निर्धारित स्थलों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

ईवीएम डिस्पैच सेन्टर हेतु निर्धारित स्थलों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

0
ईवीएम डिस्पैच सेन्टर हेतु निर्धारित स्थलों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

लोकसभा चुनाव के निमित स्ट्राॅग रूम एवं मतगणना परिसर, ईवीएम डिस्पैच सेन्टर हेतु निर्धारित स्थलों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित स्ट्राॅग रूम एवं मतगणना परिसर तथा ईवीएम डिस्पैच सेन्टर निरीक्षण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बाजार समिति परिसर एवं लंगट सिंह महाविद्यालय परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी उपस्थित थें। बाजार समिति में वैशाली एवं मुजफ्फरपुर लोक सभा निर्वाचन मतदान के बाद बज्रगृह और मतगणना केन्द्र बनाया जाना है। इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को साफ-सफाई एवं अन्य भवन मरम्मति के संबंध में निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारियों से कार्य समाप्ति के बाद प्रमाण-पत्र प्राप्त करें। स्थलीय निरीक्षण कर ग्राउंड मैपिंग कर लें और उप-निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, ‘पूर्वी’, कोषागार पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एक बार पुनः संयुक्त रूप से निरीक्षण कर बिन्दुवार व्यवहारिक रूप से कार्य योजना बना लें। पुल निर्माण के द्वारा बाजार समिति परिसर को विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने संबंधित अभियंता को कहा कि नवनिर्मित/ निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन की पूरी तैयारी मार्च के प्रथम सप्ताह तक कर लें। आवश्यक संख्या में शौचालय एवं भवनों का रंग-रोगन करें। लंगट सिंह महाविद्यालय परिसर में भी भवनों को चिन्हित किया गया, जहां से मुजफ्फरपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित विधान सभा के ईवीएम मशीन का कमिशनिंग और डिस्पैच कार्य किया जाएगा। वाहनों की आवश्यक संख्या में आकलन करने का निर्देश साथ ही उसे रख-रखाव एवं स्टेशन प्वाइंट का भी कार्य योजना बनाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here