Home Pradesh Bihar आरबीबीएम कॉलेज की विजयी छात्राएं सम्मानित

आरबीबीएम कॉलेज की विजयी छात्राएं सम्मानित

0
आरबीबीएम कॉलेज की विजयी छात्राएं सम्मानित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

24 वें जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में अंडर 18 के तहत ओवरआल विजेता एवं ओपन केटेगरी में रनर अप होने के उपलक्ष्य में आरबीबीएम कॉलेज की विजयी छात्राएं सम्मानित

24 वें जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में अंडर 18 के तहत ओवरआल विजेता एवं ओपन केटेगरी में रनर अप होने के उपलक्ष्य में रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय (RBBM) के सभी विजयी छात्राओं को सम्मानित किया गया और उन्हें आगे और अच्छा खेलने के लिए प्राचार्या डॉ.ममता रानी ने प्रेरित किया। प्राचार्या ने कहा कि महाविद्यालय में ना तो खेल के लिए कोच की सुविधा है और ना ही मैदान है फिर भी हमारी छात्राएँ लगातार मेहनत कर रही हैं और उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने स्वर्ण पदक लाने वाली छात्राओं को 31सौ रुपया, रजत पदक लाने वाली छात्राओं को 21 सौ रुपये और कांस्य पदक लाने वाले को 11 सौ रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की साथ ही स्वर्ण पदक लाने वाली और एक से अधिक पदक लाने वाली छात्राओं को ट्रैक सूट देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि काजल कुमारी ने 400 मीटर में गोल्ड, 3000 मीटर में रजत पदक 800 मीटर में, 100 मीटर में और रिले में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं अमृता कुमारी ने 3000 मीटर में स्वर्ण पदक और 8 हज़ार मीटर में रजत पदक, हाई जम्प और रिले में कांस्य पदक हासिल किया। शाहजहाँ परवीन ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक, हैमर थ्रो और जैवलिन थ्रो में रजत पदक और रिले में कांस्य पदक प्राप्त किया। अंजलि कुमारी ने लौंग जम्प में स्वर्ण पदक, रिले में कांस्य पदक और शॉटपुट में रजत पदक, फ़िज़ा परवीन ने हैमर थ्रो में कांस्य, लकी कुमारी ने हाई जम्प में रजत पदक, स्वीटी कुमारी ने रिले में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का सम्मान बढ़ाया. इस अवसर पर महाविद्यालय खेल प्रभारी डॉ.अभय कुमार, डॉ.विनीता रानी, डॉ.नीलू कुमारी और डॉ.अनिमा को भी सम्मानित किया गया और छात्राओं को और बेहतर मार्गदर्शन देने हेतु उन्हें  प्रेरित किया गया। मौक़े पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बधाई दी और फिर प्राचार्या ने सबों को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here