Monday, August 19, 2024
HomePradeshBiharस्वयंसेवकों ने ग्रामीण इलाकों में जाकर कला एवं स्वच्छता का पढ़ाया पाठ

स्वयंसेवकों ने ग्रामीण इलाकों में जाकर कला एवं स्वच्छता का पढ़ाया पाठ

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,  

रामदयालु सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवकों ने ग्रामीण इलाकों में जाकर कला एवं स्वच्छता का पढ़ाया पाठ

रामदयालु सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण इलाकों में जाकर कला एवं स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। भीखनपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय, सुस्ता ग्राम एवं रतवारा गांव में जाकर छात्र-छात्राओं को पेंटिंग, रंगोली बनाने का अभ्यास कराया। वहीं द्वितीय सत्र में बच्चों को खेल-खेल में गणित, स्वच्छता पहाड़ा एवं स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर अभ्यास कराया एवं प्रशिक्षित किया। बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कराया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के बीच कलम एवं पेंसिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.पयोली ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक हर सप्ताह गांव में जाकर बच्चों को शिक्षा से लेकर स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं। प्राचार्या डॉ.अमिता शर्मा, डॉ.राजीव कुमार, डॉ.ललित किशोर, डॉ.मीनू कुमारी, डॉ.गणेश कुमार शर्मा, डॉ. ऋतुराज वर्मा एवं डॉ.पवन कुमार ओझा ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों में राजा, आलोक, सतीश, आकाश एवं हर्षित मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments