Tuesday, April 16, 2024
HomePradeshBiharसेना में भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 13 फरवरी से 

सेना में भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 13 फरवरी से 

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,

सेना में भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च के बीच विभिन्न पदों के लिए सभी वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों हेतु खुली रहेगी

सेना भर्ती में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 के बीच सभी वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवार अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (टेक्निकल), अग्निवीर कार्यालय सहायक/एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन में (आठवीं और दसवीं पास, अग्निवीर सेना महिला पुलिस और नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा पदों के लिए खुली रहेगी। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। प्रथम चरण ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित सामान्य प्रवेश परीक्षा एवं द्वितीय चरण भर्ती रैली। सभी उम्मीदवारों को www.joinindianarmy.nic.in पर लाॅगईन कर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। परीक्षा शुल्क के रूप में 250 रुपए भुगतान करना होगा। पंजीकरण के दौरान उम्मीदवार परीक्षा केन्द्र का पांच विकल्प चुनने होंगे। उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड डिजिलाॅकर से लिंक करना होगा और आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर और एक ईमेल होनी चाहिए। आईटीआई प्रमाण-पत्र/ पॉलिटेक्निक डिप्लोमा/एनसीसी प्रमाण-पत्र/स्पोर्ट्स प्रमाण-पत्रों के आधार पर उम्मीदवारों को बोनस अंक प्रदान किये जायेंगे। आनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल 2024 से आरंभ किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments