लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के छात्रों नें आज बड़े ही
उत्साह व उल्लास से परिपूर्ण वातावरण में ‘हैप्पी डैडीज डे’ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने
रगांरंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने माता-पिता व गुरूजनों की महिमा का
बखान करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं सर्व-धर्म व विश्व शांति
प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त विद्यालय के छात्रों ने समहू गान, वर्ल्ड पार्लियामेन्ट, गीत-संगीत,
ऐरोबिक्स आदि विभिन्न कार्यक्रमों की मनमोहक छटा ने अभिभावकों का दिल जीत लिया। समारोह की
खास बात रही कि बच्चों के अभिभावकों ने भी एक से बढ़कर एक रूचिपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर
अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं व खेलों का आयोजन हुआ, जिनमें ुलुक-ए-लाइक
प्रतियोगिता, डान्स टुगेदर प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, पेपर फोल्डिंग डान्स प्रतियोगिता, मिमिक्री
ऑफ मदर्स एवं थ्री लेग्ड रेस आदि प्रमुख रही। इन सभी प्रतियोगिताओं में छात्र व उनके पिताजी ने
सम्मिलित प्रस्तुतियां दी।समारोह के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा चेकर ने
अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमती चेकर
ने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा परमात्मा का
उपहार है और हमारा पूर्ण प्रयास है कि हर बच्चा समाज का प्रकाश बनें।