Home Pradesh Uttar Pradesh सी.एम.एस. के मेधावियों का हुआ भव्य सम्मान

सी.एम.एस. के मेधावियों का हुआ भव्य सम्मान

0
सी.एम.एस. के मेधावियों का हुआ भव्य सम्मान

 

लखनऊ,   सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का भव्य
आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शैक्षणिक क्षेत्र में
लखनऊ का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इससे पहले,
समारोह के मुख्य अतिथि श्री आलोक रंजन, आई.ए.एस, पूर्व मुख्य सचिव, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर
समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री आलोक रंजन ने कहा कि मुझे
अत्यन्त प्रसन्नता है कि सी.एम.एस. अपने छात्रों की प्रतिभा व मेधा को निखारकर समाज के सामने ला
रहा है। शिक्षा का स्वरूप विशाल है। यह केवल बच्चों तक सीमित नहीं है अपितु इसका क्षेत्र विद्यालय,
परिवार व समाज है। सही शिक्षा बच्चों को रचनात्मक कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा देती है। सम्मान समारोह
का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, वन्दे मातरम एवं स्वागत गान से हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस.
छात्रों ने सर्वधर्म प्रार्थना, प्रार्थना नृत्य एवं कोरियोग्राफी की मनभावन प्रस्तुति से सभी को
मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस भव्य समारोह में आई.एस.सी. (कक्षा-12) की प्रथम इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा में
93.40 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप करने वाली सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा कनिष्का मित्तल
को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, इनकी माताजी को फलों व फूलों से तौलकर एवं
पिताजी व टीचर गार्जियन को अंगवस्त्र भेंटकर सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर
पर इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा के टॉप टेन छात्रों, विभिन्न कैम्पस के टॉपर छात्रों एवं शैक्षणिक क्षेत्र
में लखनऊ का गौरव बढ़ाने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ,सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी
किंगडन, संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने भी विद्यालय के मेधावी छात्रों व शिक्षकों को
आशीर्वाद दिया। इससे पहले, सुपीरियर प्रिन्सिपल एवं सी.एम.एस. के क्वालिटी एजुकेशन एवं
इनोवेशन विभाग की हेड सुश्री सुष्मिता घोष ने मेधावी छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक स्वागत
अभिनन्दन किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here