Home Pradesh Uttar Pradesh सी.एम.एस. अलीगंज ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप

सी.एम.एस. अलीगंज ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप

0
सी.एम.एस. अलीगंज ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप

मॉरीशस में आयोजित ‘इण्टरनेशनल क्वालिटी कन्वेन्शन

लखनऊ,   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की छात्र टीम ने मॉरीशस में
आयोजित ‘इण्टरनेशनल कन्वेन्शन ऑन स्टूडेन्ट्स क्वालिटी सर्किल’ में ओवरऑल चैम्पियनशिप
जीतकर विदेश में लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस सम्मेलन के दौरान सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम
कैम्पस) एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 12 पुरस्कार अर्जित
कर देश का नाम रोशन किया। सम्मेलन का उद्घाटन मॉरीशस के राष्ट्रपति माननीय पृथ्वीराजसिंग रूपन

ने किया। मॉरीशस में आयोजित यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन वर्ल्ड काउन्सिल आफ टोटल क्वालिटी एण्ड
एक्सीलेन्स इन एजुकेशन (डब्ल्यू.सी.टी.क्यू.ई.ई.) के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें विश्व के कई
देशों के छात्र दलों एवं क्वालिटी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया।
इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सी.एम.एस. छात्रों ने विभिन्न देशों के छात्रों व क्वालिटी विशेषज्ञों के
समक्ष वर्तमान समाज के ज्वलन्त विषयों पर केस स्टडी प्रस्तुत की एवं शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा को
रेखांकित किया। इन छात्रों ने पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार, वाद-विवाद में बेस्ट
टीम अवार्ड, वाद-विवाद प्रतियोगिता द्वितीय बेस्ट टीम अवार्ड, पब्लिक स्पीकिंग, कवि सम्मेलन एवं
गणित प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार, पैनल डिस्कशन में एक्सीलेन्स अवार्ड एवं सांस्कृतिक
प्रतियागिताओं में एक्सीलेन्स अवार्ड अपने नाम किये। इसी प्रकार, सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के
छात्रों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार जबकि कवि सम्मेलन, गणित एवं पोस्टर व स्लोगन
प्रतियोगिताओं में सांत्वना पुरस्कार जीता। मॉरीशस से स्वदेश लौटे सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के
छात्रों में अर्श द्विवेदी, धैर्य गुप्ता, श्रंृजनी वर्मा, अभिमन्यु प्रताप सिंह भदौरिया, अक्षरा श्रीवास्तव,
कार्तिकेय सरोज, निहारिका श्रीवास्तव, सानवी तिवारी एवं अर्यांश श्रीवास्तव शामिल हैं। छात्र दल का
नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक श्री वैभव श्रीवास्तव एवं सुश्री शिखा सरीन ने किया। इसी प्रकार, सी.एम.एस.
अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र दल में तृषा सिंह, ईशु सिंह, दिव्यांशी श्रीवास्तव, अलंकृता यादव, तानवी
सिंह, अनन्या श्रीवास्तव एवं आकृति सिंह शामिल हैं। इस छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका डा.
शुचि तिवारी ने किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here