Home India सांसद गुप्ता के प्रयास फिर लाए रंग

सांसद गुप्ता के प्रयास फिर लाए रंग

0
सांसद गुप्ता के प्रयास फिर लाए रंग


जावद रोड़, पिपिलयामंडी व कचनारा स्टेशन पर ट्रेनों का स्टापेज स्वीकृत

मंदसौर – क्षेत्र के विकास के लिए सांसद सुधीर गुप्ता लगातार प्रयासरत हैं। एक बार फिर उनके प्रयास रंग लाए। सांसद गुप्ता के प्रयासों से रेल मंत्रालय द्वारा संसदीय क्षेत्र के जावद रोड़ स्टेशन पर दो, पिपलियामंडी स्टेशन पर दो एवं कचनारा स्टेशन पर एक ट्रेन का स्टापेज स्वीकृत हुआ।
संसदीय क्षेत्र में रेलवे का विकास निरंतर जारी है तो वहीं ट्रेनों के स्टापेज व नवीन ट्रेनों के संचालन को लेकर भी संासद सुधीर गुप्ता लगातार प्रयासरत है। पूर्व में खाटूश्याम, सालासर बालाजी, सेामनाथ एवं काशी के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिली थी वहीं एक एक बार फिर सांसद गुप्ता के प्रयास रंग लाए है। रेलवे द्वारा  संसदीय क्षेत्र में पांच स्टापेज स्वीकृत किया है। रेलवे द्वारा 19711/12 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस का जावद और पिपलियामंडी स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत किया। वहीं 14801/2 इंदौर-जोधपुर जावद रोड़, 19815/16 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस का पिपलियामंडी में ठहराव, 19345/46 रतलाम-भीलवाड़ा एक्सप्रेस का कचनारा स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत किया। इन ट्रेनों के स्टापेज के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा मांग की गई थी। जिसके बादसांसद सुधीर गुप्ता द्वारा केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लगातार संपर्क में थे। जिसके बाद रेलवे द्वारा इन ट्रेनों के स्टापेज की स्वीकृति दी गई। इन ट्रेनों के स्टापेज को लेकर क्षेत्रवासियों में हर्ष है। उन्होने सांसद सुधीर गुप्ता का आभार व्यक्त किया। वहीं ट्रेनों के स्टापेज के लिए सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव  का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here