Home India संसदीय क्षेत्रवासियों को मिली रेलवे में एक ओर सुविधा

संसदीय क्षेत्रवासियों को मिली रेलवे में एक ओर सुविधा

0
संसदीय क्षेत्रवासियों को मिली रेलवे में एक ओर सुविधा


सोमनाथ व काशी विश्वनाथ के लिए सीधी ट्रेन की मिली सुविधा
नई ट्रेन वेरावल-बनारस एक्सप्रेस का शामगढ़ में स्टापेज

मंदसौर – रेलवे के क्षेत्र मंे ससंदीय क्षेत्रवासियों को एक सुविधा मिलने जा रही है। भगवान सोमनाथ और काशी विश्वनाथ के लिए अब सीधी ट्रेन का लाभ यात्रियों को मिलेगा। रेलवे जल्द ही वाराणसी से सोमनाथ के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलाने वाली है. रेलवे बोर्ड ने 29 अगस्त को प्रस्ताव में मुहर लगाई थी. इसके बाद ट्रेन नंबर और टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। इस ट्रेन का स्टापेज शामगढ़ में होगा।
सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से रेलवे के क्षेत्र में संसदीय क्षेत्र नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पहले खाटूश्याम एवं सालासर बालाजी केे लिए ट्रेन की सुविधा मिली और अब सोमनाथ व काशी विश्वनाथ के लिए वेरावल-बनारस एक्सप्रेस 12945/46 ट्रेन की सौगात मिली है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी समय सारिणी के अनुसार 11 सितंबर से यह ट्रेन वेरावल से हर सोमवार को और बनारस से हर बुधवार को चलेगी। ट्रेन का शामगढ़ में स्टापेज होगा। सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि अब महादेव के भक्तों के साथ-साथ अन्य यात्रियों का भी निश्चित ही इस ट्रेन का लाभ मिलेगा। इसके लिए  सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here