Home India संसदीय क्षेत्रवासियों को मिली रेलवे में एक ओर सुविधा

संसदीय क्षेत्रवासियों को मिली रेलवे में एक ओर सुविधा

0
संसदीय क्षेत्रवासियों को मिली रेलवे में एक ओर सुविधा

दो ट्रेनों का हुआ विस्तारिकरण, हरियाणा और पंजाब से हुई सीधी कनेक्टिविटी
खाटू श्याम और सालासर बालाजी धाम के भक्तों के लिए रींगस तक सीधी ट्रेन की सुविधा।
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा रेलवे के क्षेत्र में विकास को लेकर लगातार प्रयासरत है। यह उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि एक बार फिर रेलवे के क्षेत्र मंे संसदीय क्षेत्र को नई सौगात मिली है। गुप्ता के प्रयासों से क्षेत्र की दो ट्रेनों का विस्तारीकरण किया गया। जिसके बाद  खाटू श्याम और सालासर बालाजी धाम के भक्तों के लिए रींगस तक सीधी ट्रेन की सुविधा की सौगात मिली। साथ ही संसदीय क्षेत्र हरियाणा और पंजाब से हुई सीधी कनेक्टिविटी से जुड़ गया। संासद गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 17019 / 20 जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन जिसका नीमच, पिपलिया मंडी, मन्दसौर, जावरा स्टेशन पर ठहराव है, अब जयपुर से आगे रींगस, सीकर, झुंझनू चिड़ावा सिवानी होकर हिसार (हरियाणा) तक विस्तारित किया गया। वहीं ट्रेन संख्या 20973 / 74 रामेश्वरम-अजमेर एक्सप्रेस जिसका मंदसौर एवं नीमच रेल्वे स्टेशन पर ठहराव है, अब अजमेर से आगे जयपुर, रींगस, सीकर, चुरू, हनुमानगढ़, भटिंडा होकर फिरोजपुर (पंजाब) तक विस्तारित किया गया। इन ट्रेनों के विस्तारिकरण से संसदीय क्षेत्र की जनता मंे हर्ष का वातावरण है। इसके लिए क्षेत्रवासियों ने संासद गुप्ता का आभार प्रकट किया। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने ट्रेनों की विस्तारिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here