Home India श्री राम कथा-कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसेलाब,

श्री राम कथा-कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसेलाब,

0
श्री राम कथा-कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसेलाब,

श्री राम कथा-कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसेलाब,

3 किलोमीटर पैदल चले श्रद्धालु, श्री राम कथा का शंखनाद आज,
नीमच श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर परिवार एवं समस्त  भक्तगण कानाखेड़ा के तत्वाधान में नवें स्थापना दिवस एवं मकर संक्रांति के पावन उपलक्ष्य में
क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख समृद्धि के लिए श्री राम कथा‌‌ व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। राम कथा कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में 7 जनवरी रविवार सुबह 11 बजे ग्राम कान्हा खेड़ा स्थितश्री रामोला जी मंदिर से पूजा अर्चना व आरती के साथ मातृशक्ति द्वारा कलश  अमृत जल पूजन के बाद भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा दोपहर 2:15 बजे पंच मुखी बालाजी मंदिर परिसर पहुंची जहां महाआरती के बाद अमृतप्रसाद वितरण किया गया।कलश यात्रा में मातृशक्ति लाल पीले परिधानों में अमृतजल कलश  सिरोधार्य किए हुए पैदल चलायमान थी। कलश यात्रा में श्री राम एवं पंचमुखी बालाजी के विभिन्न भजन कीर्तन की स्वर लहरिया बिखर रही थी।श्री राम कथा अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ 8 जनवरी सोमवार को श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर कानाखेड़ा परिसर में सुबह 11 से दोपहर 4बजे तक आयोजित होगा। श्री राम कथा के अमृत प्रवचन अनंत विभूषित हनुमंत द्वारा पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी धीरेंद्राचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम के श्री मुख से प्रवाहित होंगे।
कथा के निमित्त पंचमुखी बालाजी मंदिर को आकर्षक रंग रोगन से सजाया गया। मंदिर को लाल पीले फुल मालाओं से श्रृंगारित किया गया। पंचमुखी बालाजी मंदिर, यज्ञशाला नर्मदेश्वर महादेव मंदिर को भगवा ध्वजा से सजाया गया। रामायण परिसर में केसरिया बंदरवाल श्रृंगारित की गई। शाम होते ही पंचमुखी बालाजी मंदिर रंग-बिरंगे विद्युत साज सज्जा से जगमगाता है। श्री राम कथा के निमित्त राम कथा परिसर के समीप चकरी झूले डॉलर मेला भी आयोजित किया जा रहा  हैं। बच्चों का मनोरंजन होगा।  मेंले में खिलौने एवं विभिन्न खान-पान की स्टाले भी सजेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here