Home India श्री किलेश्वर महादेव ने लिया बाबा अमरनाथ का रूप, दर्शन के लिए उमडे भक्त

श्री किलेश्वर महादेव ने लिया बाबा अमरनाथ का रूप, दर्शन के लिए उमडे भक्त

0
श्री किलेश्वर महादेव ने लिया बाबा अमरनाथ का रूप, दर्शन के लिए उमडे भक्त

— सावन मास के चौथे सोमवार को नीमच के महाकाल का विशेष श्रृंगार, पूजा—अर्चना में शामिल हुए समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर

नीमच। नीमच के महाकाल के नाम से दूर—दूर तक प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर सावन मास के दौरान भक्तों का मेला लगा हुआ है। चमत्कारिक शिवलिंग के दर्शन के लिए भक्त् उमड रहे है। शुभ योग में भोलेनाथ की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। 31 जुलाई को सावन के चौथे सोमवार को श्री किलेश्वर महादेव में बाबा अमरनाथ के दर्शन हुए। बाबा अमरनाथ जैसा आकर्षक श्रृंगार किया गया और सुबह से लेकर देर रात तक बाबा अमरनाथ के दिव्य लोक को देखने के लिए भक्त उमडते रहे। प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने दिव्य दर्शन कर पूजा—अर्चना की।
ऐतिहासिक श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास का अलग ही महत्व है। सामान्य दिनों की तुलना में बहुत ज्यादा भीड उमडती है। हर सोमवार को अलग—अलग श्रृंगार किया जा रहा है। इसी कडी में चौथे सोमवार को श्री किलेश्वर महादेव को बाबा अमरनाथ का रूप दिया गया। दिव्य शिविलिंग और बर्फानी बाबा जैसे उद्दभूत नजारें की अनुभूति होकर हर भक्तों का मन प्रफुल्लित हो उठा। भगवान भोलेनाथ की जल, गुड़, अक्षत, बेलपत्र और भांग धतुरा अर्पित कर विधिविधान से पूजा अर्चना का दौर सावन मास में जारी है। इस वर्ष 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह अधिक मास के कारण 31 अगस्त को समाप्त होगा। माह में कुल आठ सोमवार के व्रत होंगे। इस वर्ष सावन के हर सोमवार को खास योग बन रहे हैं। सावन मास के दौरान श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं दूसरी और आकर्षक विद्वयुत साज सज्जा से शाम ढलते ही मंदिर परिसर दुधिया रोशनी से जगमगा हो उठता है।
——

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here