नीमच स्वदेशी जागरण मंच के जिलाध्यक्ष और समाजसेवी बाबूलाल नागदा के द्वारा चलाई जा रही बच्चों की शिक्षा के लिए लाइब्रेरी पर 77 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मानवाधिकार निगरानी समिति के संरक्षक और अनेक संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा करने वाले शिव महेश्वरी ,विश्व हिंदू परिषद के निर्मल देव नरेला ,मानवाधिकार निगरानी समिति के जिला अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ ,जिला महामंत्री प्रवीण शर्मा ,एवं इंदिरा नगर के वरिष्ठ जनों द्वारा आज ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर श्री माहेश्वरी ने कहा कि यह नीमच बलिदानियों की भूमि है 1857 की क्रांति की पहली गोली इसी नीमच से चली थी और आजादी के लिए अनेक युवाओं सहित लाखों करोड़ों देशभक्तों ने बलिदान दिया है तब हमें यह आजादी मिली है नवयुवकों को संबोधित करते हुए श्री माहेश्वरी ने इस आजादी को सहजते हुए देश को वर्तमान में डेवलपमेंट की ओर अग्रसर करने का निवेदन किया इस अवसर पर मातृशक्ति भी उपस्थित रही आभार संस्था के तुषार नागदा द्वारा किया गया
Recent Comments
Hello world!
on