Thursday, November 30, 2023
HomeIndiaविधायक पूरी तरह निष्क्रिय,

विधायक पूरी तरह निष्क्रिय,

नीमच पिछड़ा, बजट आया तो विकास किसका, मूलभूत सुविधाओं की हालत बदतर, गांव शहर का क्या विकास हुआ।
जिला अस्पताल, नगरपालिका, सरकारी कार्यालयों में आम आदमी की सुनवाई नहीं। बंगला बगीचा वासी उलझ गए। सेवक को चुनें, निष्क्रिय को हटाओ। यह थे, नाम ऊपर नीचे कर लें– सरपंच मांगीलाल माली,ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत पाटीदार,पार्षद भारत अहीर,पार्षद हरगोविंद दीवान,पार्षद सुमित्रा पोरवाल,मुकेश पोरवाल,रमेश राजोरा, क्रपाल सिंह मंडलोई,चेनराम पाटीदार,बालाराम पाटीदार,कमलेश माली,रामूराम पटेल,रामचंद्र धाकड़,दिनेश नागदा, ओम धाकड़,अंकित अहीर,कैलाश अहीर,कमलेश गर्ग,मदनलाल धनगर, शिवनारायण पाटीदार,श्याम पाटीदार, शंभुलाल पाटीदार,मनीष चांदना,राकेश सोनकर,खद्योत इत्यादि कई कार्यकर्ता

बघाना में  –दो जगह कार्यालय का शुभारंभ किया,   फलो से तोला । श्री गुर्जर के साथ बघाना में पूर्व विधायक डॉक्टर संपत स्वरूप जाजू, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती,ब्रजेश सक्सेना और बाबू सलीम ने भी घर घर। भारी संख्या में उपस्थित।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments