Tuesday, October 3, 2023
HomeIndiaविधायक परिहार ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

विधायक परिहार ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

अधिकारियों को जल्द कार्य करने के दिए निर्देष
नीमच  षहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक विधायक दिलीपसिंह परिहार की अध्यक्षता में 8 सितम्बर षुक्रवार को आयोजित की गई।
बैठक में विधायक दिलीपसिंह परिहार ने पिपली चौक से मनासा नाका तक सडक रिनीवल (विद्युत पोल षिफ्टिंग), हर्कियाखाल बांध जाजू सागर डेम पर जल संरक्षण हेतु अवैध पानी पर रोक लगाने, सांवलियाजी मंदिर नाले का कायाकल्प, संजीवनी क्लिनिक नीमच सिटी प्रस्तावित राठौर बगीचे के पीछे मांगलिक भवन के पास भूमि पूजन, हाउसिंग प्रोजेक्ट कनावटी रोड पर सेफ्टी टेंक बनाने, ष्षहाबुद्दीन बाबा मार्ग का निर्माण, षिवाजी सागर ठीकरिया डेम से पेयजल हेतु अतिरिक्त पानी का प्रबंधन, स्टेडियम निर्माण बगीचा नं.12 को अतिक्रमण मुक्त कराकर भूमि पूजन आदि कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के आवष्यक दिषा-निर्देष प्रदान किए।
बैठक में विधायक श्री परिहार ने जिला कलेक्टर दिनेष जैन एवं नपाध्यक्ष स्वाति चौपडा से भी विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।
इस अवसर पर एसडीएम ममता खेडे, सीएमओ महेन्द्र वषिष्ठ, एमपीईबी के श्री सेन, जिला पंचायत, नगरपालिका एवं जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments