Monday, September 25, 2023
HomeIndiaविधायक निधि स्वीकृत विधायक का किया अभिनंद

विधायक निधि स्वीकृत विधायक का किया अभिनंद

विधायक निधि स्वीकृत करने पर यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर व कार्यकारिणी ने विधायक का किया अभिनंदन
बीते लंबे समय से यादव समाज जन मूलचंद मार्ग स्थित यादव व्यामशाला की छत निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से अपील कर रहे थे, मामले को गंभीरता से लेते हुए यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, यादव उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर, यादव युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा सहित कार्यकारिणी के सदस्य बीते दिनों विधायक दिलीप सिंह परिहार से मिले और आरसीसी छत निर्माण के लिए स्वीकृति जल्द करने हेतु निवेदन किया। यादव महासभा की कार्यकारिणी का निवेदन स्वीकार कर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने आज विधायक निधि से यादव व्यायाम शाला की आरसीसी छत निर्माण हेतु 5 लाख की स्वीकृति देते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्माण क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करने हेतु अनुशंसा करते हुए जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया।
विधायक के प्रयास से हर्षित होकर यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर व कार्यकारिणी ने विधायक दिलीप सिंह परिहार का अभिनंदन किया। अभिनंदन के तहत विधायक दिलीप सिंह परिहार  व समाज के वरिष्ठ हेमंत हरित का साफा पहनाकर दुपट्टा व  माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, यादव कम्युनिटी सेंटर अध्यक्ष चंदन सिंह हरित, समाज से युवा नेता रवि गोयल, पुष्कर सिंह चौहान, प्रताप प्लास, अशोक तोमर, कालू सिकोदा, सुधीर सागर, विशाल प्लास, प्रीतम सागर सहित बड़ी संख्या में यादव युवा जन मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments