Home Pradesh Uttar Pradesh वर्ल्ड रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. टीम नोएडा रवाना

वर्ल्ड रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. टीम नोएडा रवाना

0
वर्ल्ड रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. टीम नोएडा रवाना

लखनऊ,   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की 12 सदस्यीय छात्र टीम वर्ल्ड
रोबोटिक्स चैम्पियनशिप-2023 में प्रतिभाग हेतु नोएडा रवाना हो गई। इस रोबोटिक्स चैम्पियनशिप का
आयोजन भारत सरकार के यूथ अफेयर्स एण्ड स्पोर्टस मंत्रालय एवं ऑल इण्डिया काउन्सिल फॉर
रोबोटिक्स एण्ड ऑटोमेशन के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 27 जुलाई तक नोएडा इण्डोर स्टेडियम में किया
जा रहा है। इस विश्व रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में 32 देशों की 3000 से अधिक छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही
है। नोएडा रवाना होने वाले सी.एम.एस. छात्रों में आर्यन अभय वर्मा, व्योम आहूजा, श्रेष्ठ वर्मा, विक्रान्त
सिंह, यश गुप्ता, वंश कुमार, अर्णव जैन, अंश श्रीवास्तव, अयाम अहमद एवं प्रखर गुप्ता शामिल हैं, जिसका
नेतृत्व सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के शिक्षक श्री अतुल तिवारी कर रहे हैं जबकि श्री अमरेश
शर्मा, सहायक शिक्षक के रूप में नोएडा रवाना हुए हैं। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्र रोबो सॉकर,
रोबो रेस, बॉट्स काम्बैट, मेज सॉल्वर, ड्रोन रेस, आर.सी. प्लेन, वाटर राकेट, फास्टेस्ट लाइन फालोवर

आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान, वैज्ञानिक प्रतिभा एवं अन्वेष्णात्मक प्रतिभा का
प्रदर्शन करेंगे। सी.एम.एस. छात्र इस रोबोटिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु अत्यन्त उत्साहित हैं, जहाँ वे
अपने स्वनिर्मित रोबोट का प्रदर्शन करेंगे और एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धी वातावरण में देश-विदेश के छात्रों के
साथ विचारों का आदान-प्रदान कर वैज्ञानिक प्रतिभा को और निखारेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here