Tuesday, August 20, 2024
HomePradeshBiharलोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित करने...

लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित करने हेतु चलाया जा रहा अभियान

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार

‘हर घर तिरंगा’ आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्‍य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित करने हेतु चलाया जा रहा अभियान– डॉ.ममता रानी

रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा  ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत प्राचार्या प्रो.(डॉ.) ममता रानी के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या नें कहा की ‘हर घर तिरंगा’ भारत की आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्‍य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित करने हेतु ‘आज़ादी के अमृत’ महोत्‍सव के तत्‍वावधान में चलाया जा रहा एक अभियान है। झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्‍यक्तिगत की बजाए औपचारिक और संस्‍थागत रूप में अधिक रहा है। आज़ादी के 75वें वर्ष के दौरान एक राष्‍ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्‍यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है। रैली का उद्देश्य घर घर  तिरंगे फहराने के लिए प्रेरित करना था। रैली महाविद्यालय परिसर से निकल कर छाता चौक  गई। छाता चौक पर छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर जयप्रकाश जी की प्रतिमा के पास मानव श्रृंखला बनाई तथा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। नमन के उपरांत छात्राओं ने छाता चौक स्थित दुकानों में तिरंगा बांटा तथा अपने घरों में इसे फहराने का आग्रह भी किया। विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊँचा रहे हमारा  के गीत से  छात्राओं ने देशभक्ति की लहर पैदा कर दी। रैली में एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ.वंदना सिंह, डॉ.रामेश्वर राय, डॉ.चेतना, डॉ.अभय, डॉ.मधु सिंह, डॉ.रेणु बाला, डॉ.रूपम, डॉ.दिव्या सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं शामिल थीं। रैली समाप्ति के पश्चात्  ‘मेरी माटी मेरा देश ’ कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर में हरश्रृंगार का पौधा प्राचार्य तथा शिक्षिकाओं ने एनएसएस वालंटियर के साथ लगाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments