Monday, September 25, 2023
HomePradeshUttar Pradeshलुलु मॉल में शुरू हुआ डेनिम फेस्ट

लुलु मॉल में शुरू हुआ डेनिम फेस्ट

 
लखनऊ: लखनऊ के सबसे पसंदीदा शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल में लुलु डेनिम फेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। यह फेस्ट ग्यारह सितंबर से चौबीस सितंबर तक चलेगा। मॉल के प्रतिष्ठित ब्रांड लुलु फैशन स्टोर लेवाइस बींग ह्यूमन गैप किलर फ्लाइंग मशीन वैन हुसैन लुईस फिलिप जैसे तमाम ब्रांड बेहतरीन ऑफर की पेशकश कर रहे हैं।
 
ग्यारह सितंबर से शुरू हुए इस डेनिम फेस्ट में सोलह और सत्रह सितंबर को जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर लुलु मॉल ने एक विशेष वर्क शॉप का भी आयोजन कराया था, जिसमे ग्राहकों ने डेनिम की नई ड्रेस खरीदी और उसपे अपने मन मुताबिक कस्टमाइजेशन भी कराया। इस बेहतरीन दिन की शाम और भी सुहानी हो गई जब ग्राहकों को एक दमदार बैंड परफॉर्मेंस देखने को मिली। जिसको ग्राहकों ने खूब एंजॉय किया।
 
लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने इस खास मौके पर कहा कि लुलु डेनिम फेस्ट अपने आप में एक अनोखा फेस्ट है। जिसमे देश विदेश के बड़े नामचीन ब्रांड बेहतरीन ऑफर्स दे रहे हैं। जिससे ग्राहक अपनी मनपसंद डेनिम घर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा लुलु मॉल अपने ग्राहकों की हर जरूरत का ख्याल रखता आया है। और आगे भी रखता आएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments